MUSSOORIE TEMPERATURE | MUSSOORIE CLIMATE
मसूरी का मौसम
पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने का सबसे अच्छा मौसम मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का होता है क्योंकि मार्च से जून के बीच भारत के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बहुत पड़ती है तब उस समय लोग पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं क्योंकि पहाड़ों पर इतनी गर्मी नहीं होती इस समय मसूरी में सीजन पीक पर होता है और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी पड़ी होती हैं तो इस कारण दूर-दूर से लोग खासकर दिल्ली ,यूपी ,पंजाब और आसपास के राज्यों के लोग यहां बड़ी तादाद में आते हैं और गर्मियों के मौसम में आप यहाँ ग्रीष्मकालीन खेल जैसे रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग जैसे खेलों का आनंद ले सकते हैं और सितंबर से नवंबर के बीच के समय यहां पर शीतकालीन कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें कई माने जाने कलाकार आते हैं और साथ ही आप पहाड़ी गीत संगीत का भी आनंद उठा सकते I
गर्मी (summer season in mussoorie)
मसूरी में गर्मी का समय मार्च से लेकर जून के बीच का होता है उस समय यहां मौसम शांत एवं शीतल रहता है इस समय जो अधिकतम तापमान है 25 से 27 डिग्री सेल्सियस होता I
वर्षा ( rainy season in mussoorie )
मसूरी में बरसात का समय जून से सितंबर के बीच का रहता है उस समय यहां मध्यम वर्षा होती है। इस समय अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस होता है ।
सर्दी (winters in mussoorie )
मसूरी में सर्दियों का समय दिसंबर से शुरू होकर फरवरी तक रहता है इस समय मसूरी का तापमान -3 से 5 डिग्री तक रहता है । इस दौरान यहां भारी बर्फबारी होती है । कई बार यहां सड़कें जाम हो जाती हैं जिसके कारण पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
वैसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यहां शाम के समय 12 महीने हल्की ठंड रहती है इसलिए जब भी आप यहां आए तो ऊनी कपड़े लेकर आएं चाहे आप किसी भी मौसम में आ रहे हैं।
मसूरी से जुडी सारी विडियोज यहाँ देखे https://www.youtube.com/playlist?list=PLf7swXec_lPiq8xylyyf_g4FyU7m19v4g
Comments
Post a Comment